अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री के आदेशानुसार DM व SP ने किया महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का शुभारंभ…

शामली से अल्ताफ चौधरी की रिपोर्ट..

  • शामली जनपद के कैराना कोतवाली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशनुसार शामली
  • जिलाधिकारी जसजीत कौर व शामली पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा द्वारा महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का शुभारंभ किया गया।
  • रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खुलने के बाद सभी महिलाओ की समस्याओं का समाधान रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पर ही होगा।

कैरानाअर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कैराना में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का उदघाटन डीएम और एसपी ने फीता काट कर किया। इससे पूर्व कोतवाली में आगनवाडी कार्यकर्तियो, महिला अधिवक्ताओ व छात्राओ ने सरकार द्वारा महिलाओ को दिये जा रहे सम्मान व सुरक्षा की प्रशंसा की।
सोमवार को अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कोतवाली में नव निर्मित महिला पुलिस चौकी के पास एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता मीनू वर्मा ने करते हुए कहा कि महिलाऐ हर कार्य क्षेत्र में आगे बढकर काम कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओ के लिए मिशन शक्ति अभियान चला कर बहुत अच्छा कार्य किया। इस दौरान आर्य कन्या इंटर कालेज की छात्रा मंतसा ने भी अपने विचार रखे। गांव भूरा से आयी तबस्सुम, आयशा, शबनम, सना व आगनवाडी कार्यकर्तियो ने भी सरकार द्वारा महिलाओ के आत्म सम्मान व सुरक्षा में चलायी जा रही योजनाओ की प्रशंसा की। इसके बाद कार्यक्रम में पहुची जिलाधिकारी जसजीत कौर व एसपी सुकीर्ति माधव ने कोतवाली में नव निर्मित महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का फीता काट कर उदघाटन किया।

इसके अलावा बराबर में ही स्थित महिला हेल्प डेक्स पर भी जाकर जानकारी ली तथा महिलाओ की हर समय सहायता व न्याय दिलाये जाने के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधिक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कैराना स्थित महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पर महिला उपनिरीक्षक टीना चौधरी के अलावा महिला कांस्टेबलो की तैनाती की गई है। इस क्षेत्र की पिडित महिलाऐ शामली जाने के स्थान पर कैराना स्थित महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पर ही अपनी रिपोर्ट दर्ज करा सकती है।

इस दौरान बडी एलईडी स्क्रीन पर अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्समंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनता को संबोधित लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। इस अवसर पर एसडीएम उद्धव त्रिपाठी, सीओ जितेन्द्र कुमार, कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा के अलावा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Share
Now