बिजली का बकाया बिल मांगे जाने पर फौजी ने निकाली बंदूक! कहा- सबको मार दूंगा…..

उत्तर प्रदेश के सम्भल में बकाया बिजली बिल मांगने पर एक दबंग फौजी ने राइफल निकालकर बिजली विभाग के कर्मचारियों पर तान दी. इतना ही नहीं, फौजी ने गंदी-गंदी गालियां देते हुए कहा कि कोई बिल नहीं दूंगा और गोली मार दूंगा.

उत्तर प्रदेश के सम्भल में जब बिजली विभाग के कर्मचारी एक घर में बिजली का बकाया बिल वसूलने पहुंचे तो दबंग फौजी ने कर्मचारियों पर राइफल तान दी. फौजी की करतूत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

घटना बनियाठेर थाना क्षेत्र की है. अशोक नगर में 14 सितंबर को बिजली विभाग की टीम बकाया बिजली बिल वसूलने फौजी उदय पाल के घर पहुंची. फौजी पर 12 हजार का बिजली बिल बकाया था. 

बिल वसूलने पहुंची टीम के साथ दबंग फौजी ने बदसलूकी की. दबंग फौजी ने बिजली कर्मचारियों को अश्लील गालियां देते हुए उनके ऊपर राइफल तान दी और जान से मारने की धमकी देने लगे.

आरोपी फौजी उदय पाल घर में रखी 315 बोर की लाइसेंसी रायफल निकालकर ले आए और कहा, सबको गोली मार दूंगा, मैं कोई बिल जमा नहीं करूंगा.  बिजली विभाग के ही एक कर्मचारी ने घटना का वीडियो बनाया और बिना बकाया बिल वापस लौट गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Share
Now