5 अप्रैल को पीएम मोदी ने देश से मांगे 9 बजे, 9 मिनट... - Express News Bharat
October 1, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

5 अप्रैल को पीएम मोदी ने देश से मांगे 9 बजे, 9 मिनट…

नई दिल्ली: देश इस वक्त उस दौर से गुजर रहा है, जब सब देशवासी एकजुट होकर कोरोना वायरस से महाजंग लड़ रहे है। देश मे 21 दिनों के लॉकडाउन के आज नौवें दिन पीएम मोदी ने एक बार फिर देश के नाम संबोधित कर जनता से एक बार फिर इस महामारी से जंग लड़ने की अपील की है । पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के अंधकार को प्रकाश की ताकत से हराने की जरूरत है। इसके लिए पीएम ने लोगों से रविवार को रात नौ बजे नौ मिनट तक दीया जलाने की अपील की है, इसका मकसद एकजुटता का संदेश देने से है।

इस अपील के तहत पीएम मोदी ने कहा, “5 अप्रैल यानी इस रविवार को रात नौ बजे लोग अपने घरों से बाहर आएं । घरों की लाइटें बंद करें और दरवाजे पर खड़े होकर दीया जलाएं, मोमबत्ती जलाएं या फिर कुछ भी प्रकाश जलाएं । इस शक्ति के जरिए हम ये संदेश देना चाहते हैं कि देशवासी एकजुट हैं । पीएम ने कहा कि एकजुटता के दमपर ही इस महामारी को मात दी जा सकती है”।

Share
Now