रिपोर्ट संजय मिश्रा चित्रकूट
चित्रकूट:-उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/ आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के राजकीय गेस्ट हाउसों में संबंधित जनपद के जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं संबंधित थानों के क्षेत्राधिकारी के साथ जनपद में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/ महिला जनसुनवाई , भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित महिलाओं की भी होगी जनसुनवाई , एवं निरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है उक्त के क्रम में 28 मई 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती प्रतिभा कुशवाहा द्वारा राजकीय गेस्ट हाउस कर्बी में महिला जनसुनवाई की जाएगी।