Omicron Update: ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के देखते हुए मुंबई में 2 दिनों के लिए लगा इन पर प्रतिबंध..…

महाराष्ट्र में शुक्रवार को साढ़े तीन साल की बच्ची के अलावा ओमिक्रॉन के सात नए मामले सामने आए हैं. इनमें तीन मामले मुंबई में सामने आए हैं।

मुंबई: एक ही दिन में मुंबई (Mumbai) में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron) के तीन नए मामले सामने आने के साथ ही महाराष्ट्र (Maharashtra) में मरीजों की संख्या 17 हो गई है, जबकि देश में अब तक 32 मामले सामने आ चुके हैं. ओमिकॉर्न के बढ़ते ख़तरे के मुताबिक मुंबई कि पुलिस ने बड़ी सभाओं पर दो दिन का प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है. एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई शहर में यह प्रतिबंध लगाए गए हैं, जिसके तहत अगले दो दिनों के लिए सभी तरह की लोगों और वाहनों की रैलियों और विरोध मार्चों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
उन्होंने कहा कि पुलिस उपायुक्त (संचालन) द्वारा जारी आदेश शनिवार और रविवार को 48 घंटे तक प्रभावी रहेगा. यह फैसला COVID-19 के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट से मानव जीवन के लिए खतरे को रोकने के लिए लिया गया हैं।

रिपोर्ट- नताशा अरोरा

Share
Now