पीएसी परिसर में बनेगा ओलंपिक साइज स्वीमिंग पूल, बाढ़ राहत दल को दी जायेगी ट्रेनिंग….

पुलिस और पीएसी के बाढ़ राहत दल और जल पुलिस को ट्रेनिंग के लिए अब बनबसा के हरिद्वार नहीं जाना होगा। सब कुछ ठीकठाक रहा तो जल्द ही हरिद्वार में दी जाने वाली ट्रेनिंग 31वीं वाहिनी पीएसी में बनने वाले स्वीमिंग पूल में दी जाएगी। इसके लिए पीएसी परिसर में करीब दो बीघा जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव पीएचक्यू भेजा जा रहा है।

ऊधमसिंहनगर बाढ़ की दृष्टि से भी संवेदनशील है। काशीपुर, बाजपुर, किच्छा के शांतिपुरी, सितारगंज और नानकमत्ता में बाढ़ से हर साल भारी नुकसान होता है। ऐसे में बाढ़ में फंसे लोग्रों की मदद के लिए पीएसी में जहां बाढ़ राहत दल है वहीं पुलिस की जल पुलिस भी तैनात है। बाढ़ राहत दल और जल पुलिस को समय समय पर बाढ़ से बचाव की ट्रेनिंग के लिए हरिद्वार जाना पड़ता है।

इसे देखते हुए 31वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक ददन पाल ने बाढ़ राहत दल और जल पुलिस की ट्रेनिंग के पीएसी परिसर में ही हॉफ ओलंपिक साइज स्वीमिंग पूल बनाने का प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए वाहिनी परिसर में ही करीब दो बीघा के आसपास जमीन भी चिह्नित की गई है।

Share
Now