2025 काबजट नीरस और हर वर्ग को निराश करने वाला सुरेश गुर्जर

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट

राजस्थान सरकार द्वारा आज प्रस्तुत बजट पूरी तरह नीरस, दिशाहीन और हर वर्ग को निराश करने वाला है । यह बजट जनभावनाओं के विपरीत है और विकास के नाम पर खानपुर विधानसभा क्षेत्र की घोर उपेक्षा की गई है । लंबे समय से खानपुर को नगर पालिका बनाने, बकानी में कॉलेज खोलने और सीएचसी खानपुर को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने की मांग की जा रही थी, लेकिन सरकार ने इन बुनियादी आवश्यकताओं को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया। इसके अलावा, बकानी में उपअधीक्षक (डीएसपी) कार्यालय एवं खानपुर में एसीजेएम कोर्ट तथा एडीजे कैंप कोर्ट की स्थापना, ट्रॉमा हॉस्पिटल का निर्माण, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अत्याधुनिक उपकरणों की व्यवस्था और खानपुर में बस स्टेंड के निर्माण सहित सड़कों की मरम्मत एवं विस्तार जैसी महत्वपूर्ण मांगों की भी अनदेखी की गई है। साथ ही रटलाई को उप तहसील बनाने, सारोला में विज्ञान संकाय खोलने, जैसी मांगे तक पूरी नही की गई । खानपुर विधानसभा के आगरिया, कुशलपुरा , गुराडखेडा, तोमडिया, गरवाडा में छोटे डेम और तालाब निर्माण करने तथा मंडावर बेल्ट के पांच अन्य गांव सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिये लिफ्ट परियोजना की आवश्यकता है जिसे भी नजरअंदाज किया गया है। सरकार का यह बजट महंगाई और बुनियादी सुविधाओं पर कोई ठोस राहत देने में विफल रहा है । खानपुर की जनता के साथ यह अन्याय है, जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।
विधानसभा सत्र में इन सभी जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाएँगे और खानपुर की जनता के अधिकारों की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेंगे ।

Share
Now