राहुल गांधी के खिलाफ देहरादून में आपत्तिजनक पोस्टर से हड़कंप!! कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से मिल कड़ी कार्रवाई की मांग …

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद षर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधि मंडल नें पुलिस महानिदेषक के कार्यालय में उनसे मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी के वरिश्ठ नेता एंव पूर्व राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी, सांसद के खिलाफ लगाये गये चरित्र हनन की अभद्र टिप्पणियों वाले पोस्टर पर कार्रवाई कराये जानें की मांग की।
उन्होनें कहा देहरादून महानगर के कई ईलाकों में असामाजिक तत्वों द्वारा कांग्रेस पार्टी के वरिश्ठ नेता एवं पूर्व राश्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चरित्र हनन की अभद्र टिप्पणियों वाले पोस्टर चिपकाये गये हैं। इस तरह की हरकतों से न केवल हमारे नेता की छवि धूमिल करनें का प्रयास किया जा रहा है अपितु राज्य का सौहार्दपूर्ण माहौल भी खराब किया जा रहा है।
उन्होनें कहा पूर्व में भी इसी प्रकार सोषल मीडिया के माध्यम से प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ अभद्र भाशा का इस्तेमाल करते हुए कुछ लोगों द्वारा गाली गलौच युक्त टिप्पणी की गई जिसकी नामजद एंव लिखित षिकायत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई परंतु उस पर भी कार्रवाई नहीें हो पायी।
उन्होनें कहा कांग्रेस पार्टी के वरिश्ठ नेताओं पर की गई अभद्र टिप्पणी से कार्यकर्ताओं के सम्मान को ठेस पंहुची है।
उन्होनें कहा असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया यह कृत्य अपराधिक कृत्य है, उपरोक्त प्रकरण में उचित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए दोशियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाये।
साथ ही उन्होंनें कहा की यदी उक्त मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आन्दोलन को मजबूर होंगे।
इस दौरान पूर्व मंत्री दिनेष अग्रवाल, पूर्व विधायक राजकुमार, नीनू सहगल, राजीव पुंज, अर्जुन सोनकर, नागेष रतूड़ी, आषीश रतूड़ी, आकाष राणा, आदी मौजूद थे।

Share
Now