NSUI के पदाधिकारियों ने कराया गरीबों को भोजन…

एनएसयूआई के नेशनल कोर्डिनेटर शारीक अहमद द्वारा कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण के मद्देनजर लगातार 54 दिनों से गरीबों को भोजन कराया एवं जरुरतमंदों की लगातार सेवा की जा रही है।
अलबर्ट एक्का चौंक पर रात में गरीबों को कराये जा रहे स्वादिष्ट भोजन में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरीष्ठ प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे भी शामिल हुए एवं गरीबों को खाना खिलाया।


इस मौके पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरीष्ठ प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने एनएसयूआई के साथियों को गरीबों के सेवार्थ किए जा रहे कार्यों के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि जिस संगठन से मैंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की वहां काफी मूश्किलों एवं आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है

,ऐसे में गरीबों की सेवा निश्चय ही एक सराहनीय कार्य है इसके लिए शारीक अहमद और उनके सभी साथियों को पार्टी की ओर से शुभकामना देता हूँ।
इस मौके पर शारीक अहमद ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा रामेश्वर उराँव के प्रेरणा से एनएसयूआई की टीम स्वादिष्ट भोजन तैयार कर चलंत किचेन लेकर गरीबों के पास जाती है

और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए उन्हें खाना खिलाती है,जिसमें थाली,पानी,बर्तन हर चीज उपलब्ध कराई जाती है और यह व्यवस्था अभी जारी रहेगी।

Share
Now