अब बिना इंटरनेट सिर्फ एक SMS से मिलेंगी आधार से जुड़ी सेवाएं, जानिए कैसे…..

आधार कार्ड आज भारत में एक जरूरी दस्तावेज है. इससे जुड़ी लगभग सभी जानकारियां मोबाईल से मिल जाती है. लेकिन देश में एक बड़ी आबादी उन लोगों की है, जो इंटरनेट फ्रेंडली नहीं हैं. ऐसे लोगों के लिए UIDAI कई सुविधाएं शुरू किया है जिसमें आपको अब बिना इंटरनेट सिर्फ एक एसएमएस से आधार से जुड़ी जरूरी जानकारियां मिलेंगी. आइए जानते हैं इन सुविधाओं और फीचर्स के बारे में.

UIDAI ने आधार से जुड़ी हुई कुछ ऐसी सेवाएं शुरू की हैं जिन्हें आप SMS के जरिये हासिल कर सकते हैं. इसके लिए न तो आपको इंटरनेट के UIDAI की वेबसाइट खोलने की जरूरत है और न ही आधार ऐप का डाउनलोड करने की. इसके लिए स्मार्टफोन की भी जरूरत नहीं है, ये सेवाएं कोई भी एक साधारण से फीचर्स फोन से भी हासिल कर सकता है, जिसमें इंटरनेट की फैसिलिटी नहीं होती है.

इस सर्विस से यूजर्स आधार से जुड़ी कई सर्विसेज जैसे वर्चुअल आईडी का जेनरेशन या रिट्रीवल, अपने आधार को लॉक या अनलॉक करने, बायोमैट्रिक लॉकिंग और अनलॉकिंग जैसी कई सेवाएं हासिल कर सकते हैं. आपको करना सिर्फ इतना है कि आपको जो भी सुविधा या सेवा चाहिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से हेल्पलाइन नंबर 1947 पर एक SMS भेजना है. आइए जानते हैं कि कैसे आधार से जुड़ी सेवाएं सिर्फ एक SMS से पा सकते हैं…..

रिपोर्ट- दिव्या श्रीवास्तव

Share
Now