खानपुर विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया, महापंचायत में शामिल होने जा रहे थे
उत्तराखंड के खानपुर से विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वह एक महापंचायत में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
इस दौरान उमेश कुमार के समर्थकों ने पुलिस पर पत्थर और ईंट से पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।
पुलिस ने बताया कि उमेश कुमार को शांति भंग की आशंका के चलते हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।