अब जून में नौकरशाहों को पहाड़ पर जाकर करना होगा काम ! उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला …

उत्तराखंड सूबे की धामी सरकार जून से अपने सभी प्रमुख नौकरशाहों को पहाड़ चढ़ाने जा रही है। आपको बता दें अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव से सचिव स्तर के अधिकारियों के लिए जिलों के भ्रमण का कैलेंडर भी जारी हो गया है। भ्रमण के कैलेंडर के हिसाब से अधिकारी साल भर हर 15 दिनों में जिलों का भ्रमण करेंगे भ्रमण के दौरान उन्हें किसी दूरस्थ गांव में रात्रि विश्राम भी करना होगा साथी अप्पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और आनंद वर्धन दून उद्यमनगर और हरिद्वार का तिमाही आधार पर भ्रमण करेंगे।
मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू के अनुमोदन के बाद सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुरेंद्र ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है सरकार के जिलों के भ्रमण किया व्यवस्था आगामी जून से आरंभ होने जा रही है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की प्रतिक्रिया
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है। उन्होंने कहा जो हमारे राज्य के अधिकारी हैं वह उत्तराखंड राज्य के सभी गांव में जाकर प्रवास करें साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों तक लाभ पहुंचाने का काम करें।
भाजपा की पिछली सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाकर कितना पहाड़ चढ़ाया
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा मुख्यमंत्री आप सचिव को पहाड़ चढ़ाएं, उप मुख्य सचिवों को पहाड़ चढ़ाएं। कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने कहा भाजपा की पिछली सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाकर कितना पहाड़ चढ़ाया साथ ही प्रशासनिक सुधार में सरकार का जो भी कदम होगा उसमें कांग्रेस सरकार के हमेशा साथ है।
जून में किस जिले में कौन अधिकारी जाएगा।
1- रमेश सुधांशु प्रमुख सचिव नैनीताल।
2- एल एन फनाई प्रमुख सचिव- टेहरी।
3- आर मीनाक्षी सुंदरम सचिव -पौड़ी।
4- शैलेश बगोली सचिव- पिथौरागढ़।
5- नीतीश कुमार झा सचिव -चंपावत।
6- अरविंद सिंह ह्यांकी की सचिव- उत्तरकाशी।
7- सचिन कुर्वे सचिव चमोली
8 दलिप जावलकर सचिव- बागेश्वर।
9- बीवीआरसी पुरुषोत्तम सचिव रुद्रप्रयाग।
10- रविनाथ रमन सचिव- अल्मोड़ा
11-डॉक्टर पंकज पांडे सचिव -हरिद्वार।
12- डॉक्टर रंजीत सिन्हा सचिव u.s. नगर
13- विनोद रतूड़ी सचिव नैनीताल ।
14-हरीश चंद्र सेमवाल सचिव टेहरी
15-चंद्रेश यादव सचिव पौड़ी
16- बृजेश कुमार संघ सचिव पिथौरागढ़
17-विजय यादव सचिव चंपावत
18- डॉ राजेश सचिव उत्तरकाशी
19-दीपेंद्र चौधरी सचिव चमोली
20-सुरेंद्र एंड पांडे सचिव बागेश्वर
21-विनोद सुमन सचिव रुद्रप्रयाग