अब दो बच्चों को छोड़कर कुवैत गई दीपिका! अपनाया इस्लाम ससुर और पति पर लगाए गंभीर आरोप वीडियो…

डूंगरपुर. राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य डूंगरपुर जिले की दीपिका पाटीदार ने भी अपने प्रेमी इरफान हैदर के साथ कुवैत जाकर धर्म परिवर्तन कर लिया है. दीपिका अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर करीब डेढ़ माह पहले गुपचुप तरीके से कुवैत चली गई थी. पिछले दिनों परिजनों ने सोशल मीडिया में इरफान हैदर के साथ उसकी फोटो देखकर सर्वसमाज के लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर इसकी शिकायत की थी. उसके बाद अब दीपिका ने 4.59 मिनट का टिकटोक वीडियो वायरल कर इस्लाम धर्म कबूल करने की बात कही है. इसके साथ ही उसने अपने पति और ससुर पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं.

दीपिका डूंगरपुर जिले के चितरी थाना इलाके के भेमई की रहने वाली है. दीपिका के लव जिहाद का शिकार होने के बाद उसके परिवार के लोग उसकी घर वापसी की मांग कर रहे हैं. दीपिका के पति ने इसे लेकर 13 जून को चितरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. दीपिका अपने 2 बच्चों को छोड़कर गुजरात के हिम्मतनगर नवाघरा निवासी इरफान हैदर के साथ कुवैत चली गई थी. ससुराल और गांव के लोगों को इसका पता चला तो वे एसपी ऑफिस पहुंचे. उन्होंने इरफान पर दीपिका का ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन करवाने के आरोप लगाए थे.

दीपिका ने खुद का नाम दीपिका उर्फ नजीरा बताया
उसके बाद दीपिका पाटीदार का एक टिकटोक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो की शुरुआत दीपिका ने सलावालिक्कूम से की है. वीडियो में दीपिका ने खुद का नाम दीपिका उर्फ नजीरा बताया है. उसने कहा कि मेरे घर छोड़ने के पीछे कई वजह है. मैं वहां बहुत परेशान थी. मेरे साथ 10 बरसों से पता नही क्या क्या हो रहा था. चूंकि मेरे बच्चे हैं इसलिए बर्दाश्त कर रही थी. लेकिन अब बर्दाश्त नहीं हुआ तो ये कदम उठाया है.

Share
Now