देश में हुई एक दिन में कोविड-19 से सबसे अधिक 2,003 लोगों की मौत खबर सुबह से चर्चित है हलाकि आपको बता दें कि यह मौतें 24 घंटे में नहीं हुई बल्कि महाराष्ट्र और दिल्ली ने पुराने आंकड़े को अपडेट किया गया था है अर्थात जो मौतें पहले हो गई थीं लेकिन दर्ज नहीं हुई थीं। देश भी पिछले 24 घंटे में सिर्फ 331 मौतें दर्ज की गई थीं। देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 11,903 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 10,974 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,54,065 हो गए हैं।
दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 93 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं, पिछले दिनों हुई 344 मौतों की भी डेथ ऑडिट कमेटी ने कोरोना से होने की पुष्टि की है। इसके साथ ही एक दिन में दिल्ली में 437 मौतें रिपोर्ट में जुड़ने के साथ ही राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1837 तक पहुंच गई। वहीं महाराष्ट्र में एक दिन में 1409 कोरोना मौतों का मामला सामने आया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन 1,672 मौतों को बुधवार को जारी किए गए आंकड़े में दिखाया. दिल्ली और महाराष्ट्र के इन 1,672 मामलों को बुधवार को जारी की गई मौतों की संख्या 2,003 से घटा दें तो देश भर में बीते 24 घंटे में कुल 331 मौतें हुई हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 1,55,227 लोगों का इलाज जारी है और 1,86,934 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। एक अधिकारी ने कहा कि अब तक मरीजों के ठीक होने की दर करीब 52.79 प्रतिशत है।