हिन्दुस्तान में एक भी लड़की पैदा नहीं होनी चाहिए! जाने क्यों बोलीं जंतर-मंतर पर बबीता फोगाट…..

राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) नेता बबीता फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप के साथ धरना दे रहे पहलवानों को आश्वस्त किया है कि वह खिलाड़ियों की सुरक्षा से जुड़े मामलों को सरकार के समक्ष उठाएंगी और न्याय दिलाने की हर संभव कोशिश करेंगी।

विनेश ने यहां तक कह दिया कि कार्रवाई नहीं हुई तो 4-5 महिला पहलवान मामले में एफआईआर दर्ज कराएंगी। अगर हम जैसे पहलवानों के साथ ऐसा हो रहा है तो बाकी लड़कियां कितनी सुरक्षित हैं. हिंदुस्तान में एक भी लड़की पैदा नहीं होनी चाहिए, अगर हम भी सुरक्षित नहीं हैं तो। विनेश फोगाट का कहना था कि हमारे आरोप सच्चे हैं. हमें कुश्ती को दोबारा जीवित करना है. हमें सामने आने के लिए मजबूर ना किया जाए

पहलवानों के बीच गुरूवार को बबीता फोगाट पहुंची और कहा, ‘‘कुश्ती के इस मामले में मैं अपने सभी साथी खिलाड़यिो के साथ खड़ी हूं। मैं आप सबको विश्वास दिलाती हूं कि सरकार से हर स्तर पर इस विषय को उठाने का काम करूंगी और खिलाड़यिों के भावनाओं के अनुरूप ही आगे का भविष्य तय होगा।” उन्होंने कहा कि इस बारे में वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी बात करने से पीछे नहीं हटेंगी। खिलाड़यिों की सुरक्षा सर्वोपरि है और न्याय की लड़ाई में वह उनके साथ खड़ी हैं।

गौरतलब है कि जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़यिों ने भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये हैं, हालांकि भाजपा सांसद ने सभी आरोपों से इंकार किया है।

Share
Now