‘यूपी में ग्राम प्रधान का चुनाव भी नहीं जीत पाएंगे नीतीश कुमार, पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कसा तंज…

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने रविवार को दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (NItish Kumar) उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान पद का चुनाव भी नहीं जीत पाएंगे. नीतीश के उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने की जनता दल-यूनाइटेड (JDU) की प्रदेश इकाई की ख्वाहिश के बीच शर्मा ने यह पलटवार किया. 

नीतीश के फूलपुर से चुनाव लड़ने पर कही ये बात

पूर्व सीएम दिनेश शर्मा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर एटा पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों ने जब जेडीयू की प्रदेश ईकाई द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यूपी की फूलपुर सीट से चुनाव लड़ने की गुजारिश पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ‘नीतीश कुमार को पहले यूपी में प्रधानी का चुनाव लड़ना चाहिए. उसमें भी उनकी जमानत जब्त हो जाएगी.’ उन्होंने कहा कि ‘बिहार में अपना आधार खो चुके नीतीश कुमार अगर यूपी में अपना आधार ढूंढ़ने आ रहे हैं तो उनका यह सपना निराधार है.’

Share
Now