Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

नीतीश कुमार चुने गए NDA के नेता- कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ…

  • बिहार की राजधानी पटना में रविवार को सीएम निवास परNDA विधायकों की बैठक हुई.
  • इस बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया.
  • इस बैठक में नीतीश कुमार के नाम मुहर लगेगी.
  • नीतीश कुमार सातवें बार कल सीएम पद की शपथ लेंगे

पटना :पटना में एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में नीतीश कुमार को एक बार फिर से एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया है. इस तरह से नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार के सीएम बनेंगे. केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के नाम की घोषणा की. एनडीए की इस बैठक में सभी चार घटक दल मौजूद रहे. इस बार चुनाव में एनडीए में शामिल बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी के 125 विधायक चुने गए हैं.

नीतीश कुमार थोड़ी देर में राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार कल सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

इससे थोड़ी देर पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी नेता सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय एक कार में सवार होकर सीएम आवास पहुंचे. यहीं पर एनडीए की मीटिंग हो रही है.

Share
Now