नील गाय की गोली मारकर हत्या, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो .…

शामली ऊन थानाक्षेत्र के गांव खेड़ा भाऊ में नीलगाय को गोली मारने की सूचना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया।

पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया है कि कुत्तों के हमले के कारण नील गाय की मौत हुई। गोली मारकर हत्या करने की बात गलत है। ग्रामीणों ने नील गाय के शव को दफना दिया।

बता दें रविवार शाम को खेड़ा भाऊ के युवक अने खुद को गौरक्षक बताते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की। जिसमें उसने नीलगाय को घायल अवस्था में होना बताते हुए कहा कि उसको गोली मारी गई है वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई।

ग्रामीणों द्वारा वन विभाग व पशु चिकित्सक को सूचना दी गई। इसके बाद पशु चिकित्सक गांव में पहुंचा उसने नीलगाय का उपचार किया लेकिन घायल होने की वजह से उसकी मौत हो गई।

ऊन चौकी प्रभारी गांव में पहुंचे।चौकी प्रभारी सचिन त्यागी ने बताया कि पशु चिकित्सक ने नीलगाय को जंगली कुत्तों द्वारा घायल करने की बात कहीं जिसके कारण उसकी मौत हुई। गोली मारकर हत्या करने की बात गलत है।

Share
Now