उपखंड अधिकारी संतोष मीना द्वारा झालावाड़ पेयजल आपूर्ति का औचक निरीक्षण…

झालावाड़

झालावाड़ ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट

झालावाड़ शहर की पेयजल आपूर्ति का निरक्षण किया गया जिसमें उपभोक्ताओं को हो रही आपूर्ति का प्रेशर चेक कर क्लोरीन की जांच की गई एवम् पेयजल की गुणवत्ता को देखा गया साथ ही टैंकर के माध्यम से हो रही अन्तिम छोर के उपभोक्ताओं की पेयजल आपूर्ति को जांचा गया एवम् ग्रीष्म काल में पेयजल व्यवस्था सामान्य बनाए रखने हेतु निर्देश प्रदान किए गए ।

मीणा द्वारा विभाग की ओर से की जा रही गुणवत्ता पूर्वक पेयजल आपूर्ति हेतु विभाग की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया एवं शहर वासियों को पेयजल दुरुपयोग ना करने एवम् मितव्ययिता से पेयजल सुविधा का उपभोग करने हेतु मौके पर ही समझाईश की गई ।


इसके अतिरिक्त मीना जी द्वारा ब्लॉक झालरापाटन की पंचायत लावासल के ग्राम ढाबली व मानपुरा बाड़ी में भी पेयजल आपूर्ति का निरीक्षण कर उपभोक्ताओं से पेयजल आपूर्ति की गुणवक्ता एवं नियमिता के संबंध में जानकारी ली , जिस पर ग्रामीणों द्वारा शुद्ध पेयजल आपूर्ति होना बताया |
निरीक्षण के समय पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी, अधिशासी अभियंता अमर सिंह मीना, अधिशासी अभियंता सीताराम मीना , सहायक अभियंता सोनू बलवानी, सहायक अभियंता भानु प्रताप सिंह , कनिष्ठ अभियंता निमिषा एवम् विभागीय टीम मौके पर मौजूद रही।

Share
Now