केशरवानी वैश्य सभा के नव मनोनीत पदाधिकारी ने लिया शपथ

रिपोर्ट चंद्रकिशोर पासवान
बखरी/बेगूसराय/ शुक्रवार की देर रात नगर के केशरी धर्मशाला में शपथ ग्रहण सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत कश्यप मुनि के तैलचित्र एवं दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ हुआ।इस दौरान केशरवानी वैश्य सभा के नव मनोनीत पदाधिकारी को सत्र 2024-26 के लिए अध्यक्ष दिलीप केशरी,उपाध्यक्ष अरुण केशरी,राम दयाल केशरी,महासचिव गुड्डू केशरी,सहसचिव सचिन केशरी,अनुराग केशरी,संगठन सचिव सुनील केशरी,कोषाध्यक्ष जय प्रकाश केशरी,प्रतिनिधि सुरेंद्र केशरी वहीं कार्यसमिति सदस्य के रूप में विश्वनाथ केशरी,अनंत केशरी,अभिमन्यु केशरी,सीताराम केशरी,महादेव केशरी जबकि अंकेक्षक अमरनाथ केशरी तथा संरक्षक समिति रामचंद्र प्रसाद केशरी,केदार प्रसाद केशरी,जगदीश प्रसाद केशरी,जनक लाल केशरी,पारस केशरी को निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम किशन,प्रमोद केशरी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। केशरी विवाह भवन के लिए भूमि दानदाता विकास केशरी को समाज की ओर से केशरी रत्न से सम्मानित किया गया।मौके पर बैजनाथ केशरी,पूर्व मुखिया मनोहर केशरी, शैलेश महाजन,देवेंद्र केशरी,पंकज केशरी आदि मौजूद थे।

Share
Now