केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के नए आवास पर बृहस्पतिवार रात उनके बेटे विकास किशोर की लाइसेंसी पिस्टल से भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई। इससे पहले उसने दोस्तों के साथ देर रात तक पार्टी की।
आईए जानते हैं पूरी घटना
वही इस दौरान जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में दोस्तों ने विनय को घसीट-घसीट कर पीटा। वह भागकर कमरे में पहुंचा तो हमलावर वहां भी पहुंच गए।
इसके बाद शमीम और अजय ने उसके हाथ पकड़ गए और अंकित ने विकास की पिस्टल निकालकर उसके माथे पर सटाकर गोली दाग दी।और पलक झपकते ही विनय की मौत हो गई।
जानकारी के लिए बता दे कि पूरा आवास सीसीटीवी कैमरों से लैस है। पुलिस ने डीवीआर कब्जे में लेकर फुटेज खंगाले। एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि जिस कमरे में वारदात हुई, उसमें भी कैमरा लगा है।
जांच में सामने आया कि वह बंद था। हालांकि, बाकी कैमरे चल रहे थे। इनकी फुटेज से स्पष्ट हुआ कि वारदात के वक्त विनय समेत चार लोग ही मकान में थे। विनय की हत्या करने के बाद तीनों ने सभी को सूचना दी।
घटना के बाद जब संदिग्ध हिरासत में लिए गए तो उनका कहना था कि विनय ने खुद को गोली मार ली। यही बात उसके परिजनों से भी कही।
हालांकि जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने कहा कि विनय ने अंकुर पर पिस्टल तान दी थी। खुद के बचाव में उसने उसका हाथ पकड़ लिया था। इसी दौरान छीनाझपटी में गोली चल गई।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री कुशल किशोर ने कहा कि मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं। प्रकरण की विस्तृत जांच हो। जो सबूत सामने आएं, उस आधार पर कार्रवाई हो। जो घटना का जिम्मेदार हो उस पर कार्रवाई हो।