दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते नई गाइडलाइन जारी, जानें किन बातों का रखना होगा ख्याल

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तहत 15 अक्टूबर से ईंधन से चलने वाले जनरेटर के उपयोग पर बैन लगा दिया है। इस मामले में डीपीसीसी ने अपने आदेश में कहा कि 15 अक्टूबर से दिल्ली में डीजल, पेट्रोल या केरोसिन से चलने वाली सभी क्षमताओं के जनरेटर सेटों के संचालन पर रोक रहेगी।

दिल्ली की हवा खतरनाक होती जा रही है। देश की राजधानी पर धुंध की चादर छाई हुई है। मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार था, जो खतरनाक स्थिति में आता है। पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं के कारण दिल्ली में एक्यूआई लेवल बढ़ा है.

इस मामले में पर्यावरण प्रदूषण प्राधिकरण को कहा कि हम किसी भी राज्य को कोई रियायत नहीं देंगे। यह एक सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त निकाय है, जिसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण कार्य योजना के कार्यान्वयन की देखरेख का काम सौंपा गया है।

बता दें कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत एक्यूआई स्तर बढ़ने पर और भी सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। इनमें से ट्रकों पर प्रतिबंध, ऑड-इवन, निर्माण कार्य पर प्रतिबंध और स्कूलों को बंद करने की एक सलाह शामिल हैं।

Share
Now