दिल्ली के ‘शीशमहल’ का नया भविष्य: BJP सरकार का बड़ा प्लान,, बनाएंगे राज्य अतिथि गृह

नई दिल्ली | रिपोर्ट-अभिजीत शर्मा

दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित 6, फ्लैग स्टाफ रोड का बंगला, जिसे आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक निवास के रूप में जाना जाता था, अब दिल्ली की राजनीति में चर्चा का नया केंद्र बन गया है। बीजेपी सरकार इस बंगले को राज्य अतिथि गृह (State Guest House) में तब्दील करने की योजना बना रही है। इस फैसले को लेकर सियासत गरमा गई है।

BJP सरकार का तर्क

दिल्ली में कोई समर्पित राज्य अतिथि गृह नहीं है, जहां अन्य राज्यों से आए गणमान्य व्यक्ति या उच्च पदस्थ अधिकारी ठहर सकें। बीजेपी सरकार का कहना है कि ‘शीशमहल’ को गेस्ट हाउस में बदलकर इस कमी को पूरा किया जाएगा। सरकार का यह भी दावा है कि इससे सरकारी खर्चे में भी कटौती होगी, क्योंकि मौजूदा समय में अतिथि सत्कार के लिए महंगे होटलों का सहारा लेना पड़ता है।

विपक्ष का पलटवार

AAP और कांग्रेस ने इस फैसले पर कड़ा ऐतराज जताया है। विपक्ष का कहना है कि बीजेपी सरकार केवल ‘बदले की राजनीति’ कर रही है। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बयान दिया—

“यह फैसला जनता की भलाई के लिए नहीं, बल्कि केजरीवाल को बदनाम करने के लिए लिया गया है। भाजपा ने झूठे आरोप लगाकर हमारे मुख्यमंत्री के घर को ‘शीशमहल’ कहकर प्रचारित किया और अब उसी बंगले को वीआईपी गेस्ट हाउस में बदलने की योजना बना रही है। इससे साफ है कि यह दिखावा मात्र था।”

वहीं, कांग्रेस के दिल्ली अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा—

“दिल्ली में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। स्कूलों और अस्पतालों की हालत खराब है, सड़कों की स्थिति दयनीय है, लेकिन बीजेपी सरकार का पूरा ध्यान राजनीतिक बदले पर है।”

Share
Now