यूपी में नया फरमान जारी- विधान सभा सचिवालय में जींस टीशर्ट पर लगी रोक…

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी अब जींस, टी-शर्ट पहनकर दफ्तर नहीं जा सकेंगे.
  • इस तरह के पोशाक पहनकर दफ्तर आने पर रोक लगा दी गई है.
  • विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्र ने इसको लेकर आदेश जारी किया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी अब जींस, टी-शर्ट पहनकर दफ्तर नहीं जा सकेंगे. इस तरह के पोशाक पहनकर दफ्तर आने पर रोक लगा दी गई है. विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्र ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि सचिवालय की गरिमा के अनुरूप ही अधिकारी और कर्मचारी पोशाक पहनेंगे.

दरअसल, पिछले कुछ दिनों में यह देखने में आ रहा था कि यूपी सचिवालय में अधिकारी और कर्मचारी अपने मन-माफिक कपड़े पहनकर कार्यालय पहुंच रहे थे। कर्मचारी जींस और टी-शर्ट पहनकर भी सचिवालय आ रहे थे।

इससे अनुशासन नहीं झलक रहा था। इसी काे देखते हुए अब नया नियम सचिवालय में जारी किया गया है। नए नियम के अनुसार अब सभी कर्मचारी और अधिकारी सचिवालय की गरिमा के अनुरूप ही पोशाक यानी कपड़े पहनेंगे। मुख्य रूप से इनके जींस और टी-शर्ट पहनने पर रोक रहेगी

Share
Now