मदरसा जामे उल उलूम व जामिया आयशा सिद्दीक़ा पटकापुर में नये शैक्षिक वर्ष का आग़ाज़

कानपुर : पटकापुर स्थित मदरसा जामे उल उलूम व जामिया आयशा सिद्दीक़ा पटकापुर में वार्षिक अवकाश के बाद आज दिनांक 10 शव्वाल मुताबिक 20 अप्रैल शनिवार से नये शैक्षिक वर्ष का आगा़ज़ हो गया। मदरसे में छात्र, छात्राओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मदरसा जामे उल उलूम के मोहतमिम व जामिया आयशा के संरक्षक मुहीउद्दीन खुसरू ताज ने इस अवसर पर मदरसे आ रहे समस्त छात्र-छात्राओं को खुश-आमदीद कहते हुए सफर में एहतियात बरतने और किसी संरक्षक की निगरानी में सफर करने की हिदायत दी। उन्होंने समस्त शिक्षकों व ज़िम्मेदारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप के परिश्रम का परिणाम ही है कि मदरसा विकास की राह पर अग्रसर है, व्यवस्था के तहत 2 माह के अवकाश के बाद अब नये शैक्षिक वर्ष का आगाज़ हो रहा है। मदरसे में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं की शिक्षा-दीक्षा पर भरपूर ध्यान दें,

उनकी हर प्रकार से तरबियत करें, नमाज़ों की पाबन्दी करें। अविलम्ब दाखिले की प्रक्रिया पूरी करके कक्षाएं शुरू करें। मदरसे के शिक्षा विभाग के अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद सईद क़ासमी ने बताया कि मदरसे में नाज़रा, हिफ्ज़, किरअत, ऐदादिया से दौरा हदीस शरीफ, तक्मील अदब व इफ्ता और हिफ्ज़ प्लस की कक्षाओं में नये व पुराने छात्रों का दाखिला शुरू हो गया है। जामिया आयशा के प्रबन्धक मौलाना मुहम्मद अरशद क़ासमी ने बताया कि जामिया में छात्राओं के दाखिले का सिलसिला शुरू हो गया है। छात्राएं अपने परिजनों एवं माता-पिता के साथ जामिया आ रही हैं।

Share
Now