नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा का काशी दौरा खत्‍म, सीएम योगी ने दी विदाई….

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा का वाराणसी दौरा खत्‍म हो गया है. वहीं, आज जब वह काशी पहुंचे तो उनका भारतीय संस्कृति, उत्तर प्रदेश के लोकगीत नृत्य और वादन के साथ स्वागत किया गया. बाबतपुर हवाई अड्डा से लेकर काल भैरव मंदिर के चौराहे तक कुल 15 स्थानों पर मंच लगाकर भारतीय संस्कृति और उत्तर प्रदेश की पहचान को नेपाल के पीएम के सामने प्रदर्शित किया गया. इस दौरान नृत्य गायन वादन करने वाले लोग पूरी तरह से भारतीय वेशभूषा में नजर आए. वहीं, पीएम ने अपनी पत्‍नी के साथ काशी विश्‍वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की. इसके बाद सीएम योगी ने लंच करने के बाद नेपाली पीएम को बाबतपुर हवाई अड्डा से विदा किया.

Share
Now