Nepal: एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे शेर बहादुर देउबा, पार्टी ने लगाई मुहर

नेपाल को अपना नया प्रधानमंत्री मिल गया है. एक बार फिर नेपाली कांग्रेस के शेर बहादुर देउबा देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. पार्टी द्वारा मीटिंग में उनके नाम पर मुहर लगा दी गई है. अब नेपाल चुनाव के नतीजे तो कई दिन पहले ही बता दिए गए थे. नेपाली कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर भी उभरी थी. लेकिन क्योंकि पीएम उम्मीदवार कई थे, ऐसे में किसी एक नाम पर सहमति बनाना मुश्किल था.

चुनाव के क्या नतीजे, कौन कहां खड़ा?

रेस में शेर बहादुर देउबा आगे जरूर चल रहे थे, लेकिन कई दूसरे नेताओं की उम्मीदवारी की वजह से प्रक्रिया लंबी खिचती जा रही थी. इसी वजह से राष्ट्रपति द्वारा भी सात दिन का अल्टिमेटम दे दिया गया था. अब नेपाली कांग्रेस ने शेर बहादुर देउबा के नाम पर सहमति बना दी है, अब उन्हें बस सरकार बनाने का दावा पेश करना है. इस चुनाव में नेपाली कांग्रेस ने 275 सीटों में से 89 जीती हैं, CPN-UML के खाते में 78 सीटें गई हैं और CPN-Maoist को 32 सीटों से संतुष्ट करना पड़ा है. पहली बार चुनाव लड़ रही राष्ट्रीय स्वतंत्रता पार्टी ने भी 20 सीटे अपने नाम की हैं, जनता समाजवादी पार्टी ने 12 सीटें जीती हैं जनमत पार्टी के खाते में 6 सीटें गई हैं.

शेर बहादुर देउबा द्वारा अपनी पार्टी का आभार व्यक्त किया गया है. उन्होंने कहा है कि सभी के सहयोग से मेरी जीत हुई है. सभी का शुक्रिया. मैं इस पार्टी को हर मुसीबत से दूर रखूंगा और इसे आगे बढ़ाने का काम करूंगा. जानकारी के लिए बता दें कि नेपाली कांग्रेस में शेर बहादुर देउबा को चुनौती गगन कुमार थापा से मिली थी. वे भी पीएम बनने की रेस में खड़े थे. लेकिन पार्टी के आंतरिक चुनाव में थापा को 39 वोटों से शिकस्त दी गई और देउबा पीएम उम्मीदवार घोषित कर दिए गए.

Share
Now