सहारनपुर
बरसात के मौसम में बिजली के करंट लगने से होने वाली दुर्घटना हर वर्ष कई निर्दोषों की जान ले लेती है!
जिसमे कुछ गलतियां आम जनता की होती है तो कई बार बिजली विभाग की अनदेखी के चलते भी इस प्रकार की दुर्घटना हो जाती है!
विभाग की लापरवाही ओर अनदेखी की तस्वीर ग्राम पंचायत शेखपुरा कदिम के ग्राम बड़ी टपरी के चाँद मस्जिद के पास लगभग दर्जन भर घरो की छत के मात्र एक फुट उपुर से ग्यारह हजार की हाई वोल्टेज लाइन जा रही है इसके साथ ही वंहा रखे हुए दो ट्रांसफरमर किसी भी समय बड़ी अनहोनी को बुलावा दे सकते है!
बिजली विभाग को इस गंभीर मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए इस ग्यारह हजार की हाई वोल्टेज लाइन इन घरो की छत से हटवाकर बाहर की ओर की जानी चाहिए! इसके साथ ही यंहा नौशाद के घर को छूता हुआ ट्रांसफरमर भी यंहा से कंही दूर रखवाना चाहिए!
कंही बिजली विभाग की अनदेखी बरसात के मौसम में किसी बड़ी अनहोनी को अंजाम ना देदे!!!
