नीट स्टूडेंट ने किया सुसाइड, पंखे से लटकी मिली

सीकर में 17 साल की लड़की ने सुसाइड कर लिया। वह कोटपूतली बहरोड की रहने वाली थी और 2 साल से सीकर में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। कमरे में पंखे से फंदा लगाकर लटकी मिली। पुलिस ने आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

कोतवाली पुलिस थाने के एएसओ विद्याधर सिंह ने बताया कि मोहल्ला नायकान में किराए के मकान में रहने वाली नाबालिक ने सुसाइड की सूचना रविवार को रात करीब 10:30 बजे मिली। शव को एक अस्पताल में मंचुरी में रखवा कर परिवार को सूचना दी गई। कपड़े सुखाने की रस्सी में फंदा बनाया था।

एएसओ ने बताया कि नाबालिक सीकर में 2 साल से रह रही थी और मोहल्ला नायकान में एक घर में किराए पर कमरा दिया हुआ था। घर में बाकी किराएदार भी अलग-अलग कमरों में रहते थे। रविवार शाम करीब 4:00 बजे तक दूसरे किराएदारों ने उसे देखा था, लेकिन इसके बाद वह नहीं देखी गई।

रात को जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो अन्य किराएदारों ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुलने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर जाकर देखा तो पंखे से कपड़े सुखाने वाली रस्सी से फंदा बनाकर लटकी हुई थी।

Share
Now