NEET PG Exam 2022 Postponed: नीट पीजी परीक्षा स्‍थगित, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने…

NEET PG 2022 Postponed: मंत्रालय ने कहा है कि इस वर्ष की परीक्षा 6-8 सप्‍ताह के लिए टाल दी गई है. नीट पीजी 2022 परीक्षा 12 मार्च को आयोजित की जानी थी.

NEET PG 2022 Postponed: केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने फैसला लिया है कि NEET PG 2021 Counselling के चलते NEET PG 2022 परीक्षा को स्‍थगित किया गया है. मंत्रालय ने कहा है कि इस वर्ष की परीक्षा 6-8 सप्‍ताह आगे के लिए टाल दी गई है. नीट पीजी 2022 परीक्षा 12 मार्च को आयोजित की जानी थी.

परीक्षा स्‍थगित करने को लेकर छात्र लंबे समय से मांग कर रहे थे. छात्रों का कहना है कि पिछले वर्ष यानी 2021 की नीट पीजी काउंसलिंग की डेट्स इस वर्ष की परीक्षा की डेट के साथ क्लैश हो रही है. ऐसे में आगामी परीक्षा को स्‍थगित किया जाना चाहिए.

छात्रों ने सोशल मीडिया पर इसकी मांग उठाई और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय से लगातार गुहार लगाई कि इस मामले में जल्‍द कोई निर्णय लें. इसके लिए छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की जिसपर विचार के लिए कोर्ट ने स्‍वीकृति भी दे दी.

Share
Now