पेरिस ओलंपिक 2024 के मेंस जैवलिन थ्रो के क्वालिफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर का भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई। नीरज चोपड़ा अब फाइनल मैच 8 अगस्त को खेलने उतरेंगे। इस मैच में वह गोल्ड जीतकर लगातार दूसरे ओलंपिक में मेडल जीतना चाहेंगे।
नीरज चोपड़ा से देश को पदक की आस है। वहीं, फैंस भी नीरज को एक्शन में देखने के लिए काफी बेताब हैं। इस बीच टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत ने नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने को लेकर एक ऐसा ऑफर दिया है, जिसे जानकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं।
Neeraj Chopra के गोल्ड जीतने को लेकर Rishabh Pant ने फैंस को दिया खास ऑफर
दरअसल, टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत ने 7 अगस्त को सुबह 7:05 पर अपने एक्स पर एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि अगर नीरज चोपड़ा कल स्वर्ण पदक जीतते हैं तो मैं उस भाग्यशाली विजेता को 100089 रुपये दूंगा जो ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक और कमेंट करेगा। और बाकी टॉप 10 लोगों को फ्लाइट टिकट मिलेंगे। आइए मेरे भाई को भारत और दुनियाभर से सपोर्ट करें।