लॉकडाउन में परिवार के साथ पुश्तैनी घर मुजफ्फरनगर पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी- पुलिस ने किया होम क्वारंटीन- कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव..…..

  • परिवार सहित अपने पुश्तैनी घर पहुंचे फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी,
  • परिवार सहित तमाम लोगों का किया गया कोरोना टेस्ट
  • सभी की रिपोर्ट नेगेटिव
  • प्रशासन ने किया 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन

मुजफ्फरनगर। मशहूर फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी कोरोना काल में अपने परिवार के साथ शुक्रवार को पुश्तैनी घर पहुंचे। सिने स्टार के साथ उनकी मां, भाई और भाभी भी मुंबई से आए हैं। सभी को प्रशासन ने 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया है।

उनके मुबंई से कस्बे तक पहुंचने का सफर बेहद रोचक रहा। महाराष्ट्र सरकार से अनुमति पत्र लेकर वह निजी वाहन से घर लौटे। बीच राह में 25 से अधिक स्थानों पर उन्हें रोका गया और थर्मल स्‍कैनिंग हुई।

देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 90,927 हो गई है, जिनमें 53,946 सक्रिय हैं। वहीं, कोरोना से अबतक 2,872 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना खतरे के बीच अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी परिवार के साथ ईद मनाने के लिए मुंबई से महाराष्ट्र सरकार की अनुमति लेकर अपने घर बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश) पहुंच गए हैं।

जानकारी मिलने पर पुलिस ने उन्हें घर पर ही क्वारंटीन कराया है। इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने उनके और परिवार के कोरोना जांच लिए सैंपल लिए थे। रिपोर्ट के अनुसार, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने अभिनय से लाखों दिलों को जीता है। फिल्म इंडस्ट्री से किसी भी तरह का संबंध न होने पर बॉलीवुड में पहचान कायम करने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था।

पहचान बनाने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्मों में कुछ मिनट तक के रोल भी किए। लंबे संघर्ष के बाद नवाजुद्दीन को असली पहचान साल 2012 में अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 से मिली। 

Share
Now