कानपुर हत्याकांड के मास्टरमाइंट और गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) की एंकाउंटर की खबरें सामने आते ही कई लोगों ने इस कहानी के पूरे फिल्में होने की बातें शुरू कर दीं.थी लेकिन अब मनोज वाजपेई ने रिपीट करके इस खबर को गलत बताया है।
नई दिल्ली। गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। कई लोग विकास दुबे के एनकाउंटर को फिल्मी कहानी की तरह बता रहे हैं और लोगों को मानना है कि फिल्ममेकर्स को एक स्क्रिप्ट मिल गई है। इसी बीच खबर आई कि गैंगस्टर विकास दुबे पर एक फिल्म बनने वाली है और इस फिल्म में एक्टर मनोज बाजपेयी विकास दुबे के किरदार के रुप में अहम भूमिका में नज़र आएंगे।
अब एक्टर ने खुद इन खबरों को गलत बताया है और ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है।
मनोज बाजपेयी ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि ये खबरें गलत हैं। उन्होंने मीडिया रिपोर्ट का लिंक शेयर करते हुए खबर को गलत बताया है और लिखा है- ‘गलत खबर।’ इससे पहले प्रोड्यूसर संदीप कपूर के एक ट्वीट के आधार पर खबरें आई थीं कि मनोज बाजपेयी विकास दुबे का किरदार निभाने वाले हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘आज एनकाउंटर के दौरान जो कुछ भी हुआ वो सिनेमैटिक और ड्रामैटिक एक्सपीरिएंस से कम नहीं था।
मनोज बाजपेयी, क्या आप मेरी अगली फिल्म में विकास दुबे का रोल किरदार निभाना चाहेंगे। आप इस रोल में जान फूंक देंगे।’
हालांकि, संदीप कपूर ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया है। इसके अलावा संदीप कपूर ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बात की है। उन्होंने फिल्म को लेकर कहा है कि विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद फिल्म को लेकर मनोज बाजपेयी से उनकी बात हुई थी। अभी उन्होंने फिल्म साइन नहीं की है, लेकिन बातचीत जारी है। अब देखना है कि क्या विकास दुबे पर कोई वेब सीरीज या फिल्म बनती है या नहीं… और इसे कौन रिलीज करता है।
बता दें कि 2 जुलाई की रात विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर हमला किया था. इस हमले में क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद विकास दुबे अपने गुर्गों के साथ फरार हो गया था. 9 जुलाई को ही उज्जैन के महाकाल मंदिर के बाहर से विकास दुबे को पकड़ लिया गया. उसे कानपुर पुलिस और एसटीएफ की टीम कानपुर ला रही थी, तभी गाड़ी पलट गई और विकास दुबे हथियार छीनकर भागने लगा. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे भी मारा गया है.