नवजोत सिंह सिद्धू ने Amritsar East और भगवंत मान ने धुरी से भरा नामांकन…..

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को दो बड़े दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया. पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर पूर्व से नामांकन भरा. वहीं आम आदमी पार्टी के सीएम पद उम्मीदवार भगवंत मान ने धुरी से अपना नामांकन दाखिल किया. 

नामांकन दाखिल करने के बाद सिद्धू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये शहर गुंडागर्दी नहीं चाहता, लोकतंत्र को डंडा तंत्र बनाना नहीं चाहता. इस शहर का भरोसा कांग्रेस पर था, है और रहेगा. मुझे उकसाया जा सकता है पर हराया नहीं जा सकता. सिद्धू ने कहा कि 17 साल के राजनीतिक करियर में कई आरोप लगे हैं पर हकीकत जनता जानती है.

वहीं, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरा भगवंत मान धूरी से नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि मुझे उम्मीद है कि मुझे लोगों का प्यार मिलेगा. लोग बदलाव चाहते हैं. आम आदमी पार्टी पंजाब में सरकार बनाएगी.
बता दें कि पंजाब में नामांकन भरने के लिए उम्मीदवारों को केवल छह दिन मिलेंगे. नामाकंन की प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू होकर एक फरवरी तक जारी रहेगी, लेकिन इस दौरान 26 और 30 जनवरी को सरकारी छुट्टी होने के कारण नामांकन नहीं भरे जाएंगे. राज्य में 20 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 10 मार्च को आएंगे. 

Share
Now