अपने शायराना अंदाज में सरकार को चुनौती देने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू ने एक बार फिर केंद्र सरकार के खिलाफ दहाड़ भरी है। किसान आंदोलन के हक में बोलते हुए नवजोत सिद्धू ने एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि ‘वह गुल ही नहीं जिसमें खुश्बू नहीं, वह दिल ही नहीं जिसमें उल्फत नहीं, लाख जौहर हों सरकार में… एक इंसानियत नहीं त कुछ भी नहीं।
इसके साथ ही सिद्धू ने एक वीडियो भी सांझी की है, जिसमें युवा किसान सिंघू बार्डर पर बोले सो निहाल और पंजाब-हरियाणा एकता जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं। वीडियो पर लिखा गया है कि यह वीडियो 30 जनवरी की है। यह नारे सिंघू बार्डर पर तब के हैं जब एक दिन पहले भाजपा के गुंडों की ओर से किसानों पर हमला किया गया था।
https://www.facebook.com/375345359249262/posts/3751091305007967/
यहां यह खास तौर पर बताने योग्य है कि नए कृषि कानूनों के विरुद्ध किसानों का आंदोलन आज 68वें दिन भी जारी है। संयुक्त किसान मोर्चे ने प्रधानमंत्री की ओर से ऑल पार्टी मीटिंग में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के बारे में केंद्र सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव बारे दिए बयान का नोटिस लिया। किसान अपनी चुनी हुई सरकार को मनाने के लिए दिल्ली आए हैं और इसलिए सरकार के साथ बातचीत करने के लिए किसान जत्थेबंदियों के दरवाजे बंद होने का सवाल ही पैदा नहीं होता। किसान तीनों कृषि कानूनों को पूर्ण रूप से रद्द करने के लिए और एम.एस.पी. की कानूनी गारंटी के लिए बातचीत के लिए हमेशा तैयार हैं।