केरल के वायनाड में मेप्पाडी के पास मंगलवार को भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या 93 हो गई है. इसके अलावा 100 से अधिक घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया कि हादसे में लापता लोगों की संख्या भी 98 पहुंच गई है.
इससे पहले केरल के मुख्य सचिव डॉ. वी वेणु ने कहा था, “स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. अस्पतालों में 70 से अधिक शव पहुंचाए गए हैं. पोस्टमार्टम और जांच के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.”
केरल सरकार में वन मंत्री एके शशीधरण ने बीबीसी हिंदी को बताया कि एनडीआरएफ़ की टीमें रस्सियों के बचाव कार्य में लगी हुई है. इसलिए थोड़ा अधिक समय लग रहा है. वहीं सेना की टीम ने काम करना शुरू कर दिया है.