प्रदेश में कुदरत कहर का जारी,थलीसैंण में बादल फटने से भारी तबाही,देखिए मंजर…

उत्तराखंड में पौड़ी जिले के थलीसैंण में गुरुवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार इस आपदा से रौली गांव के एक ग्रामीण की गौशाला बह गई है। जिसमें 10 बकरियां और 2 बैल लापता हैं। जबकि 1 बकरी का शव बरामद हो गया है। साथ ही रौली और बगवाड़ी गांव के ग्रामीणों के खेत बह गए हैं।

ग्रामीण के अनुसार, गौशाला में दो बैल व 11 बकरियां थी। अभी सिर्फ एक बकरी बरामद हुई है। जबकि अन्य लापता हैं। घटना की सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस, लोनिवि बैजरों के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचकर आपदा में हुई क्षति का आंकलन करने में जुट गए हैं।

थलीसैंण के तहसीलदार आनंदपाल ने बताया कि पुल पर आवाजाही बंद होने से चौथान पट्टी के बगवाड़ी, व्यासी, रणगांव, सुंदरगांव, पीठसैंण आदि गांवों यातायात बाधित हो गया है।

उन्होने और कहा कि आपदा से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है। प्रभावितों को जल्द ही मानकानुसार मुकावजा प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर कानूनगो भीम सिंह असवाल, राजस्व उपनिरीक्षक जितेंद्र रावत, सहायक अभियंता लोनिवि सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

Share
Now