नफरती शिक्षिका की गिरफ्तारी को लेकर देशभर में प्रदर्शन ! दिल्ली में UP सदन का घेराव! Video……

जहरीली शिक्षिका तृप्ति त्यागी का वीडियो वायरल होने के बाद देश भर में रोष व्याप्त हो गया है साथ ही जगह-जगह पर प्रदर्शन की खबरें भी आ रही है और आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है ।

राजनीतिक दलों के साथ-साथ सामाजिक संगठन भी इस मामले में सक्रिय होते हुए नजर आ रहे हैं वहीं आरोपी शिक्षिका ने अपनी सफाई में कहा है कि वह विकलांग है इसलिए उन्होंने छात्रा को बच्चों से पिटवाया उनका आशय किसी को चोट पहुंचाना नहीं था परंतु अब मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है इसी क्रम में दिल्ली के UP सदन में KYS छात्र संगठन बहुत बड़ा प्रदर्शन किया है जिसको वह मुश्किल पुलिस ने काबू किया है और प्रदर्शनकारियों को पुलिस वैन में भरकर डिटेन करने के लिए भेजा है!लेकिन प्रदर्शनकारी आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर अड़े हैं अब देखना यह है कि यूपी सरकार कितनी जल्दी और कैसे करवाई इस नफरत की शिक्षिका के खिलाफ करती है…..

Share
Now