टीचर बना हैवान- महिला प्रिंसिपल के साथ मिलकर छात्राओं के साथ दरिंदगी…

बिहार की राजधानी पटना के प्रतिष्ठित बीएन कॉलेजिएट स्कूल में एक टीचर महापाप करता रहा और स्कूल की महिला प्रिंसिपल पर्दा डालती रही। छात्राओं ने बार बार उनसे शिकायत की लेकिन राहत के बजाए उन्हें डांट मिली। जब पाप का घड़ा भर गया तो असलियत उजागर हो गई और दोनों पर कानून का डंडा चल गया।

शनिवार को स्कूल में छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की शिकायत के मामले की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गई। इसमें शिक्षक राजेश कुमार पर यौन उत्पीड़न की शिकायत को सही पाया गया है। वहीं, प्राचार्या विजय लक्ष्मी रानी की प्रशासनिक लापरवाही साबित होने पर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने विभागीय कार्रवाई और निलंबन के लिए अनुशंसा भेज दी है। राजेश कुमार पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल लंबे समय से शिक्षक राजेश कुमार छात्राओं के साथ गंदी हरकत करता था। प्रिंसिपल से न्याय नहीं मिला तो छात्राएं डीएम कोठी पहुंच गईं। मीडिया के कैमरे पर छात्राओं ने रोते हुए बताया कि राजेश सर बॉडी में जहां तहां टच करते रहते हैं और बहाने बना बना कर हग कर लेते हैं।

एक छात्रा ने आरोप लगाया कि राजेश कुमार उससे कहता था कि मुझे तुमसे मोहब्बत है। मेरी बात मानो तो तुम टॉप कर जाओगी। अन्य कई छात्राओं ने राजेश कुमार पर बैड टच और गंदी हरकत के आरोप लगाए। कहा कि प्रिंसिपल मैम से कहते हैं तो डांट देती हैं। मामला उजागर होने पर डीएम चंद्रशेखर सिंह ने जांच के आदेश दिए।

Share
Now