बखरी/बेगूसराय/संवाददाता।
स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज धूमधाम से फहराया गया।इस अवसर पर शकरपुरा हाई स्कूल के मैदान में सार्वजनिक झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया गया। एसडीएम सन्नी कुमार सौरव द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया।इसके अलावा व्यवहार न्यायालय बखरी में मुंसिफ विशाल सिन्हा ,एसडीओ आवास व कार्यालय में एसडीओ सन्नी कुमार सौरव,एसडीपीओ आवास एवं कार्यालय में एसडीपीओ कुंदन कुमार,प्रखंड कार्यालय में प्रमुख शिवचंद्र पासवान,नगर कार्यालय में उप सभापति ज्ञानती देवी,पीएचसी में प्रभारी डॉ.दीपक कुमार सिंह,थाना परिसर में इंस्पेक्टर विकाश कुमार राय,अधिवक्ता संघ में महासचिव राजकुमार,बीपीएस किड्स जोन प्ले स्कूल में डायरेक्टर सुमित राजवंश, महादलित टोला इस्माइल नगर में सुकन राम के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। वही दिन में प्रशासन एकादश एवं जनप्रतिनिधि एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि एकादश ने प्रशासन एकादश को 33 रनों से मैच हराया। जबकि झारखंड एवं दलसिंहसराय के बीच खेले गए फुटबॉल में झारखंड ने दो शुन्य से मैच जीता। इधर रात्रि में शकरपुरा हाई स्कूल में अनुमंडल प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
