बखरी /बेगूसराय/प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में 78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।इस अवसर पर बखरी पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दीपक कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी।इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी का मतलब अपने दायित्व को समझने की जरूरत है। भारत के भविष्य को संवारने के लिए रचनात्मक कार्यों में सभी को भागीदारी सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने अमर शहीद व स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर उपस्थित हेल्थ मैनेजर सुरेंद्र कुमार फार्मासिस्ट प्रभात कुमार, , लेखापाल शशिरंजन कुमार ,कलेश कुमार ,रणधीर कुमार ,अकुर कुमार , एएनएम,आशा कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस पर धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय ध्वज
