जिंदा हैं Poonam Pandey, झूठी थी मौत की खबर-सोशल मीडिया पर भड़के लोग…

अपनी बोल्डनेस के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया थी. हाल में ही सामने आया कि एक्ट्रेस का Cervical Cancer से निधन हो गया है. लेकिन अब सामने आया है कि पूनम पांडे जिंदा हैं.

https://www.instagram.com/reel/C24C5DCtyRU/?igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

बता दे कि पूनम की मौत की खबर के बाद से ही सवाल उठने लगे थे. लोग कहने लगे थे कि ये पक्का पब्लिसिटी स्टंट है. लोग कह रहे थे उनकी मौत कैसे और कब हुई. उनकी बॉडी कहां है? अगर उन्हें कैंसर था तो किसी को खबर क्यों नहीं लगी? जहां शुक्रवार तक लोग सोशल मीडिया पर उनके मरने की खबर से हैरान थे और शोक जता रहे थे, वहीं सवाल उठाने लगे थे और अब लोगों का संदेह सच भी हो गया है.

शनिवार सुबह से ही सोशल मीडिया ऐसे ट्वीट्स से पटा पड़ा है जिसमें पूनम के जिंदा होने की बात कही जा रही थे. लोग लिख रहे थे कि वे 100 प्रतिशत जिंदा ही हैं और उनके मैनेजर की ओर से मौत का कंफर्मेशन पूरी तरह से पब्लिसिटी स्टंट है.

एक यूजर ने लिखा- कल हमने सुना कि पूनम पांडे की मृत्यु हो गई और आज सुन रहे हैं कि शायद पूनम पांडे जीवित हैं. उनकी कथित मौत एक पब्लिसिटी स्टंट लगती है।

पूनम पांडे की मौत की खबर को 100 प्रतिशत फर्जी..


विनीत कक्कड़ कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो ‘लॉक अप’ के पहले सीजन में पूनम पांडे के साथ सह-प्रतियोगी थे। विनीत ने एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर को ‘100 प्रतिशत फर्जी’ बताया है। उन्होंने कहा कि यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था, जैसा मीडिया द्वारा आरोप लगाया जा रहा है।

पूनम पांडे बहुत मजबूत महिला हैं


‘रहस्यमय मौत’ के बारे में विनीत कक्कड़ ने कहा कि मुझे लग रहा है कि यह खबर फर्जी है। मैं पूनम को जानता हूं, वह एक मजबूत महिला हैं। मैंने शो ‘लॉक अप’ में उनके साथ दो सप्ताह बिताए हैं। मैं उनके व्यक्तित्व को जानता हूं। वह बहुत मजबूत महिला हैं।

Share
Now