कानपुर महानगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहा पे एक जिन्दा बुजुर्ग को एक गत्ते में भर कर नाले में फेक दिया गया जिससे बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना का खुलासा CCTV के एक वीडियो फुटेज से हुआ घटना के बाद बुजुर्ग का बेटा बुजुर्ग को नाले से निकाल कर हॉस्पिटल ले गया, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
https://x.com/GauravS32967182/status/1743880501319123081?s=20
बताया जा रहा है की मृतक बुजुर्ग बहुत समय से टेंट हाउस में काम कर रहा था, 21 दिसंबर को बुजुर्ग का शव नाले में पड़ा मिला था शायद बुजुर्ग की मौत का खुलासा नहीं होता अगर CCTV फुटेज न मिलता CCTV फुटेज में दो लोग बुजुर्ग को फेकते हुए दिख रहे है। यहा सबसे बड़ी हैरानी की बात ये है की हत्या का खुलासा पुलिस ने नहीं बल्कि मृतक के बेटे ने किया ये पूरा मामला डीसीपी साउथ जोन के बर्रा थानाक्षेत्र का है..
सुनील के बेटे गौतम ने फुटेज की बारीकी से जांच की तो सामने आया कि पिता की मौत से पहले उन्हें एक गत्ते में रखकर कुछ लोग नाले में फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं। जांच में सामने आया कि 45 मिनट के फुटेज डिलीट भी किए गए हैं। गौतम ने दोबारा 6 जनवरी को पूरे मामले की जानकारी दी।
बर्रा चार स्थित खुले नाले में गिरकर टेंट हाउस में काम करने वाले बुजुर्ग की मौत के मामले में शनिवार को नया मोड़ आया। जहां कुछ दिन बाद परिजनों ने बुजुर्ग की हत्या का आरोप लगाया। जिस पर मृतक की पत्नी ने साथ काम करने वालों पर हत्या का आरोप लगाया। वहीं परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे। पुलिस ने टेंट हाउस संचालक समेत चार मजदूरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
बर्रा चार नाले के पास दबौली निवासी सुनील भसीन का भसीन टेंट हाउस के नाम से गोदाम है। इस गोदाम में गुजैनी वरुण विहार निवासी सुनील जायसवाल(60) मजदूरी करते थे। मालिक ने बताया था कि बीते 21 दिसंबर सुनील नाले में गिर गए थे। जिस पर टेंट हाउस संचालक ने नाले के पास सुनील की चप्पल पड़ी देख मामले की जानकारी परिजनों को दी थी। परिजनों ने सुनील को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उनकी मौत हो गई थी।