नरेंद्र मोदी आज लॉन्च करेंगे एक लाख करोड़ रुपए की वित्तपोषण सुविधा…

आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा लॉन्च करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशवासियों को बलराम जयंती, हलछठ और दाऊ जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दीं और बताया कि वह एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा की शुरुआत करेंगे।

बता दें कि जुलाई में कृषि आधारभूत ढांचे के लिए सरकार ने रियायती ऋण का विस्तार करने के लिए एक लाख करोड़ के कोष के साथ कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की स्थापना को मंजूरी दी थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘सभी देशवासियों को, विशेष रूप से किसान भाई-बहनों को बलराम जयंती, हलछठ और दाऊ जन्मोत्सव की शुभकामनाएं। इस खास दिन पर सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा की शुरुआत करूंगा।

Share
Now