Nagpur Violence: 10.30 से 11.30 के बीच हमला, प्रत्यक्षदर्शियों का दावा – पुलिस डेढ़ घंटे…

नागपुर में सोमवार रात हुई हिंसा के दौरान, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हंसपुरी इलाके में रात 10:30 से 11:30 बजे के बीच उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की और वाहनों को आग के हवाले किया। स्थानीय निवासी शरद गुप्ता ने बताया कि भीड़ ने पत्थर फेंके और वाहनों में आग लगा दी, जबकि पुलिस एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। इस हिंसा के बाद, नागपुर के कोतवाली, गणेशपेठ, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है, जो अगले आदेश तक लागू रहेगा नागपुर पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर सिंघल ने आश्वस्त किया है कि स्थिति नियंत्रण में है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने अब तक 60 से 65 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है और 25 से 30 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हंसपुरी इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है और फिलहाल इलाके में शांति है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है, और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Share
Now