मुजफ्फरनगर: खूनी संघर्ष में तीन की मौत: एक्शन में पुलिस, ADG ने किया ……

मुजफ्फरनगर में रतनपुरी थाना क्षेत्र के फुलत गांव में अनुसूचित जाति के दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में घायल राहुल की मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घायल हरिमोहन का उपचार चल रहा है। एडीजी डीके ठाकुर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। दोनों ओर से पांच-पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने पांच आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं।

फुलत गांव निवासी अनुसूचित जाति के अंकित (26) पुत्र राजू ने करीब एक साल पहले पड़ोसी हरिमोहन की बेटी के साथ गुपचुप तरीके से विवाह कर लिया था। दस महीने पहले दोनों मेरठ के पल्लवपुरम में जाकर रहने लगे थे। मंगलवार रात अंकित परिवार में सगाई समारोह में शामिल होने के लिए फुलत आया था। इसी दौरान सठेड़ी मार्ग पर हरिमोहन, उसके बेटे राहुल व रोहित ने घेरकर अंकित की हत्या कर दी।

कुछ ही देर बाद अंकित पक्ष ने हरिमोहन और उसके बेटे राहुल व रोहित पर फायरिंग कर दी। रोहित की मंगलवार रात मौत हो गई थी, जबकि बुधवार को उसके सगे भाई राहुल ने भी मेरठ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घायल हरिमोहन का उपचार चल रहा है।

वहीं, बुधवार सुबह एडीजी मेरठ डीके ठाकुर और एसएसपी अभिषेक सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। उधर, रतनपुरी थाने में एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि एक तरफ से राजू और दूसरी तरफ गोवर्धन ने पांच-पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों पक्षों के पांच आरोपी पकड़े गए हैं। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की हैं।

Share
Now