- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे में फेसबुक पर पैगंबर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से माहौल तनावपूर्ण हो गया है।
- इस पोस्ट के बाद आक्रोशित मुस्लिम सड़क पर उतर गए और जमकर हंगामा किया।
- हालत को नियंत्रित करने करने के लिए पुलिस ने भारी बल तैनात किया है।
- वहीं, जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया।
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के बहराइच की हिंसा अभी शांत भी नहीं हुई थी. मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे में भी हंगामा हो गया..दरअसल ये हंगामा एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुआ. जिसमें एक समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई धार्मिक टिप्पणी को लेकर देर रात एक समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए,
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इसकी सूचना जब पुलिस के मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और पहुंचकर गुस्साए लोगों को समझाया. वही जब विरोध बढ़ने लगा तो पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शख्स को मुजफ्फरनगर पुलिस ने आरोपी निखिल त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है।
700 लोगों पर मुकदमा दर्ज
वही इस मामले को लेकर पुलिस ने 700 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया हैं. ये मुकदमा उपद्रव,बलवा और पत्थरबाजी, रोड जाम का लेकर किया गया हैं. इसमें IPC की धारा 191(2), 190, 126(2), 223 में केस दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही अखिल की दुकान-घर पर पत्थरबाजी पर 20-25 पर केस दर्ज किया गया हैं और CCTV फुटेज वीडियो के माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही हैं