- मुजफ्फरनगर की नई मंडी की भरतिया कॉलोनी में एक ही समुदाय के लोगों के आवास हैं. कुछ दिन पहले यहां पर दूसरे समुदाय के युवक ने मकान खरीद लिया. नमाज पढ़ने की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई और हंगामा किया.
मुजफ्फरनगर।,
मुजफ्फरनगर शहर की हिंदू बाहुल्य कॉलोनी भरतिया कॉलोनी में एक मुस्लिम द्वारा मकान खरीद लिए जाने और उसमें नमाज़ पढ़े जाने को लेकर हंगामा मच गया है। नई मंडी की भरतिया कॉलोनी हिंदू कॉलोनी है,यहां किसी मुस्लिम का कोई आवास नहीं है, ऐसे में एक बैंक से मिलकर एक मुस्लिम युवक ने कॉलोनी में एक मकान खरीद लिया है।
हिंदू संगठनों का आरोप है कि उस मकान में नमाज पढ़ी जा रही थी, पुलिस के साथ हिंदू संगठन के लोग जब वहां पहुंचे तो वहां कई संगठनों के कार्यालय चलते नजर आए और घर के अंदर बहुत सारे कमरे बनाए जा रहे थे।
आपको बता दे कि शहर में नई मंडी इलाके की हिंदू बाहुल्य कॉलोनी भरतिया कॉलोनी में एक मुस्लिम द्वारा मकान खरीद लिए जाने और उसमें नमाज़ पढ़े जाने को लेकर हंगामा मच गया।
नई मंडी की भरतिया कॉलोनी हिंदू कॉलोनी है, यहां किसी मुस्लिम का कोई आवास नहीं है, ऐसे में एक बैंक से मिलकर मुस्लिम युवक राव नदीम ने कॉलोनी में एक मकान खरीद लिया और उसमें आवाम ए हिंद पार्टी के कार्यालय का बोर्ड भी लगा दिया, हिंदू संगठनों का आरोप है कि इस भवन में मदरसा चलाए जाने की योजना है और यहां बाकायदा नमाज भी पढ़ी जाती है, इसको लेकर हिंदू संगठनों ने हंगामा कर दिया।
मौके पर भारी पुलिस तैनात
उनका कहना है कि यह भवन मुस्लिम समुदाय से खाली नहीं कराया गया, तो इस कॉलोनी के हिंदू ही पलायन करके चले जाएंगे, फिलहाल मौके पर पुलिस तैनात है, लेकिन क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी है और हिंदू संगठन मकान खाली कराने पर अडे हैं। इस दौरान ललित माहेश्वरी, संजय मित्तल समेत सभासद राहुल पंवार और विकल्प जैन, समेत बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Apni property par namaz bhi nahi pad sakte kya
Meri property hoti to main to us me qurbani bhi karta