भारी बारिश के लगातार चलते बाल्मीकिनगर में हो रहा जीवन अस्त….

बाल्मीकिनगर में लगातार बारिश हो रहे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बाल्मीकिनगर में लगातार बारिश होने के कारण लोगों के घरों में घुस रहे हैं पानी, खेत खलिहान से लेकर रोड़ पर पानी बहने के साथ ही लगभग एक फ़ीट पानी बह रहने के साथ आस पास गड्ढे में पानी भर गए हैं आने वाले राहगीरों को मालूम नहीं हो रहा है कि गड्डा कहा है अन्य लोगों को भी मालूम नहीं है रहा है। बाल्मीकिनगर में आज फिर से रिमझिम बारिश होने के साथ जलमग्न हो गए हैं और आज बारिश के होने से बाल्मीकिनगर टंकिबजार मुख्य पथ पर बन गए गड्ढे में अचानक आज बुलोरो (चार चक्के) गाड़ी एक गड्ढे में फंस गए जाने से लगभग तीन से चार घंटे काफ़ी मशक्कत करने के बाद भी नहीं गड्ढे से निकल रहे हैं बोलोरो चालक ने कहा कि दूरभाष के द्वारा अपने घर पर कोई साधन उपलब्ध करके लाने की बात कह रहे हैं फिर गड्ढे में फंसे हुए बोलोरो को निकालने का प्रयास कर के निकाल लिया जायेगा।

पश्चिम चंपारण-बिहार

जिला रिपोर्टर-राजेश पाण्डेय

Share
Now