मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शुक्रवार को अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन किये। उन्होनें कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज भगवान रामलला के दर पर आया हॅू। उन्होनें देश के करोड़ों लोगों की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्र सरकार का आभार प्रकट किया।
अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन के बाद विधायक गणेश जोशी ने श्रीराम जन्म भूमि न्यास के महंत नित्य गोपाल दास से मुलाक़ात कर उनका आशीर्वाद लिया विधायक जोशी ने जब बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा पौड़ी में माता सीता का मंदिर बनाया जाने का निर्णय लिया है तो श्रीराम जन्म भूमि न्यास के महंत नित्य गोपाल दास जी से ख़ुशी व्यक्त की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र सिंह पंवार, रमेश भट्ट आदि उपस्थित रहे।